✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोले मंत्री – बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
सीवान: शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय, अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान, दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह और गोरियाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का भाजपा का संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह आयोजन बाबा साहब के विचारों को समाज तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी समाज का वह वर्ग, जिसके लिए बाबा साहब ने संघर्ष किया, उसे सभी सामाजिक सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। इसके लिए पूर्ववर्ती सरकारों की दोहरी नीति जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ समाज को मिल रहा है। भाजपा बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर उस वर्ग के उत्थान का संकल्प लेती है।
शिक्षा को बताया बाबा साहब का मूल मंत्र
कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक ने बाबा साहब के शैक्षिक दृष्टिकोण को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे समाज अपने अधिकारों को जान और समझ सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान की वजह से ही आज भारत सशक्त राष्ट्र बना है।
पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि सभी दलित बंधु आपस में एकजुट रहें और सामाजिक चेतना को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो राह दिखाई है, उस पर चलकर ही समाज तरक्की कर सकता है। विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि बाबा साहब का जीवन और उनके कार्य आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
सम्मान और संचालन
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पश्चिम के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की, जबकि संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक सर्वानंद राम ने किया। अतिथियों को अंगवस्त्र, बाबा साहब का तैलचित्र और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को इन नेताओं ने भी किया संबोधित
पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, रणजीत प्रसाद, संजय पांडेय, प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश कुमार बंटी, अनुराधा गुप्ता और रघुनाथ राम समेत अन्य नेताओं ने बाबा साहब के विचारों को अपनाने और उनके कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही।
