✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पुलिस लाइन में हुई मासिक पुलिस सभा, कर्मियों की समस्याएं सुन एसपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के आदेश
सीवान: शहर के पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने विभागीय समस्याएं सामने रखीं, जिनमें व्यक्तिगत और प्रशासनिक दोनों तरह की परेशानियां शामिल थीं।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित शाखा प्रभारियों और पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का मनोबल बनाए रखना और उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण करना विभाग की प्राथमिकता है।
नियमित रूप से संचालित हो रहा है शस्त्रिका व अनुरोध कक्ष
एसपी ने बताया कि पुलिस केंद्र में नियमित रूप से शस्त्रिका कक्ष और अनुरोध कक्ष का संचालन किया जा रहा है, जहां पुलिसकर्मियों की समस्याएं सीधे सुनी जाती हैं और संबंधित शाखा को समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग कर्मियों की कठिनाइयों के प्रति संवेदनशील है और प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष व शीघ्र समाधान किया जाएगा।
सभा में पुलिसकर्मियों ने वेतन संबंधी विषयों, अवकाश, आवास, स्वास्थ्य सुविधा, वर्दी आपूर्ति जैसे मुद्दे उठाए, जिन पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने अधिकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
