Explore

Search

July 12, 2025 9:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान के गुठनी प्रखंड के श्रीकलपुर गांव के लाल नर्मदेश्वर तिवारी बने भारतीय वायुसेना के वाइस चीफ

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गांव से शुरू हुआ सफर, अब देश की रक्षा की कमान में अहम भूमिका निभाएंगे एयर मार्शल तिवारी

सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के छोटे से गांव श्रीकलपुर ने आज पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। इसी गांव के बेटे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को भारतीय वायुसेना का नया वाइस चीफ नियुक्त किया गया है। यह सिर्फ उनके परिवार या गांव के लिए नहीं, बल्कि पूरे सिवान जिले के लिए गर्व का क्षण है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। इसी क्रम में भारतीय वायुसेना के शीर्ष पद पर भी बदलाव करते हुए एयर मार्शल एस. पी. धारकर के स्थान पर एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को वाइस चीफ नियुक्त किया गया है। एयर मार्शल धारकर 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और इससे पहले ही तिवारी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गुजरात में कर रहे थे अहम जिम्मेदारी का निर्वहन
वर्तमान में एयर मार्शल तिवारी साउथ वेस्टर्न एयर कमांड (SWAC), गांधीनगर के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (AOC-in-C) पद पर कार्यरत हैं। इस पद को उन्होंने 1 मई 2023 को संभाला था। इससे पहले वे डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

NDA से लेकर कारगिल युद्ध तक, देश के लिए समर्पित जीवन
एयर मार्शल तिवारी ने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से शिक्षा प्राप्त की और दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज से प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल भी हासिल किया। 7 जून 1986 को वे भारतीय वायुसेना में शामिल हुए और फाइटर पायलट के रूप में नियुक्त हुए। उन्हें मिराज-2000 उड़ाने में महारत हासिल है और उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान कई मिशन का नेतृत्व किया।

वे क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट हैं। उन्हें फाइटर जेट उड़ाने का 3600 घंटे से अधिक का अनुभव है। इतना ही नहीं, वे स्वदेशी फाइटर जेट ‘तेजस’ को उड़ाने की ट्रेनिंग भी प्राप्त कर चुके हैं।

सिकलपुर गांव का बेटा बना पूरे देश का हीरो
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी का जन्म और बचपन सिवान जिले के गुठनी प्रखंड के सिकलपुर गांव में हुआ। उनके पिता श्री चंद्रमौली प्रसाद तिवारी प्रशासनिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सेवा भाव से जुड़े हैं — एक भाई डॉ. कस्तूरी तिवारी, एक रिटायर्ड कर्नल, और निगम तिवारी जो भिलाई स्टील प्लांट में वित्त पदाधिकारी हैं। उनकी माता श्रीमती प्रेमलता तिवारी हैं। उनके चचेरे भाई श्री ईस्टदेव तिवारी सिवान के वरीय अधिवक्ता हैं।

सिवान के लोगों में खुशी की लहर, दी गईं बधाइयाँ
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिलेभर में खुशी की लहर है। जन सुराज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद इंतेखाब अहमद, भाजपा नेता श्री राजीव रंजन पांडेय, श्री नूर आलम सिद्दीकी, पार्षद अजय दुबे, पार्षद शहाबुद्दीन सिद्दीकी, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पार्षद अमित कुमार, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद श्रीमति चमन आरा, पूर्व पार्षद रंजना श्रीवास्तव, पार्षद उर्मिला देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है। सभी ने कहा कि सिवान का यह लाल आज पूरे बिहार और देश का नाम रौशन कर रहा है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर