✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सरहरी गांव में पुरानी लेन-देन को लेकर युवक को गोली मारी, घायल का बयान आधार बनाकर चार पर प्राथमिकी दर्ज
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में 26 फरवरी की रात रुपये के लेन-देन को लेकर गोली चलाने की घटना में घायल संजीव कुमार सिंह के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायल ने इलाज के दौरान 18 मार्च को पीएमसीएच में पुलिस को फर्द बयान दिया था, जिस पर रविवार को केस दर्ज किया गया।
घायल संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही गोलू सिंह ने कुछ महीने पहले उससे 1.25 लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे लौटाने में वह टालमटोल कर रहा था। कई बार कहने के बाद भी पैसा नहीं लौटाया गया। इसी क्रम में 26 फरवरी की रात वह घर पर सोया था, तभी दरवाजे पर किसी ने पुकारा। बाहर निकलने पर पता चला कि शैलेश ठाकुर का बड़ा पुत्र बुला रहा है और बताया कि गोलू गाड़ी में बैठा है और रुपये देने के लिए बुला रहा है।
जैसे ही वह उनके साथ आगे बढ़ा, दो अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। उसी दौरान गोलू सिंह के इशारे पर अभिषेक सिंह ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। बचने के क्रम में गोली संजीव के दाहिने हाथ की कुहनी के नीचे लगी।घायल को तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी रहा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
