✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
अर्कपुर में आपसी विवाद में हत्या, आरोपितों में तीन गिरफ्तार, एक फरार
आंदर (सिवान) : असांव थाना क्षेत्र के अर्कपुर गांव में 26 अप्रैल की रात हुए हासिफ अंसारी हत्याकांड में मृतक की पत्नी गुलशन बेगम के फर्द बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में अर्कपुर निवासी रजिया खातून, कलामुद्दीन मियां, अख्तर मियां एवं धन्नू मियां उर्फ धनन मियां को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
गुलशन बेगम के अनुसार, उनके पति हासिफ अंसारी शनिवार की रात घर के समीप एक पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी उक्त आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में हासिफ को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना भेजा, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। सोमवार को तीसरे दिन भी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधा रहे हैं। इसी दौरान महाराणा प्रताप महाविद्यालय अर्कपुर के प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से तीन — कलामुद्दीन मियां, अख्तर मियां एवं धन्नू मियां उर्फ धनन मियां — को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। असांव थाना प्रभारी राजशेखर ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश जारी है।
घटनास्थल पर जदयू जिला सचिव सुशील गुप्ता, मुखिया अमरनाथ राम, समाजसेवी आदित्य सिंह, जयराम साह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
