✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रात के अंधेरे में लाक तोड़कर अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
सिवान: सदर अस्पताल परिसर में रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने पावर जनरेटर का लाक तोड़कर चार बैटरियों की चोरी कर ली। चोरी की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब जनरेटर आपरेटर कौशल ने बिजली गुल होने पर जनरेटर स्टार्ट करना चाहा, लेकिन स्टार्ट नहीं हो सका। जांच करने पर पाया गया कि जनरेटर की बैटरियां गायब हैं।
आपरेटर कौशल ने बताया कि रात 12:10 बजे बिजली गुल होने पर जनरेटर स्टार्ट किया गया था और 12:45 बजे उसे बंद कर ताला लगा दिया गया था। सुबह 7:30 बजे बिजली कटने पर जब जनरेटर चालू करने पहुंचे तो पता चला कि चार बैटरियां चोरी हो चुकी हैं। साथ ही बगल के दूसरे जनरेटर की बैटरियां भी चोरी हो गईं।
चोरी गई बैटरियों की कुल कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है। घटना की सूचना नगर थाना और सिविल सर्जन को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
