Explore

Search

July 16, 2025 8:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बसंतपुर : आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मंगलामुखियों ने किया प्रदर्शन

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

थाना पहुंचकर जताई नाराजगी, शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्य सड़क जाम करने की दी चेतावनी

बसंतपुर (सिवान): थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में बधाई गीत गाने के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में घायल हुईं मंगलामुखियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रविवार की शाम थाना परिसर में प्रदर्शन किया। इस घटना में मंगलामुखी ज्योति के आवेदन पर 12 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से मंगलामुखियों में आक्रोश व्याप्त है।

थाने पर प्रदर्शन करते हुए मंगलामुखियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे सिवान-मलमलिया मुख्य पथ को जाम कर जोरदार प्रदर्शन करेंगी। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिसकर्मियों ने अनुसंधानकर्ता के मौके पर नहीं रहने की जानकारी देकर मामला शांत करने की कोशिश की।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रदर्शनकारियों को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। वहीं, प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश बना रही है और जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर