✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट में मैट्रिक व इंटर के 300 छात्रों को किया गया सम्मानित
भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को प्राचार्य लाल बाबू कुमार की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव दीक्षांत सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के दौरान इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, काफी-कलम आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वागीेंद्रनाथ पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक वर्ग विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को जीवन का आधार बनाते हुए उच्च पदों को सुशोभित करें।
प्राचार्य लाल बाबू कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को विद्यालय रूपी बगीचे के रंग-बिरंगे पुष्प बताया और शिक्षकों की महती भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, अपूर्वा त्रिपाठी, राजीव कुमार ठाकुर, एजाज अहमद, रवींद्र कुमार रमन, राजेश कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर के लगभग 300 छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे विद्यालय परिसर उत्साह और गर्व से गूंज उठा।
