✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रघुनाथपुर के संठी गांव में 100 बीघा फसल जलकर राख, 150 किसान प्रभावित
रघुनाथपुर (सिवान) : प्रखंड के संठी गांव के चंवर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर लगी आग से भारी तबाही मच गई। करीब 150 किसानों की लगभग सौ बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार किसानों को 25 से 30 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है।
इस भीषण अगलगी के बाद किसानों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इस परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रत्नेश्वर कुमार सिंह ने शनिवार को अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की कि अग्निपीड़ित किसानों के जली फसल का शीघ्र आकलन कराकर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से इस घटना की गहन जांच कराने की भी मांग की, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और पीड़ित किसानों को राहत मिल सके।
