Explore

Search

July 16, 2025 7:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जीरादेई : ट्रक के धक्के से जीरादेई रेलवे ढाला का बूम टूटा, चालक गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

समपार संख्या 93 ए पर हुई घटना, रेल राजस्व को हुआ नुकसान

सिवान: जीरादेई रेलवे ढाला के बूम को शुक्रवार की रात एक ट्रक चालक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 25 अप्रैल की रात सूचना मिली कि सिवान-जीरादेई स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 388/28-30 पर स्थित समपार संख्या 93 ए को एक ट्रक चालक ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, एएसआई छोटेलाल सिंह यादव और कांस्टेबल शिवतार प्रसाद मौके पर पहुंचे। वहां ड्यूटी पर तैनात गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि वे समपार संख्या 93 ए पर ड्यूटी कर रहे थे। रात 1:08 बजे सिवान के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा गाड़ी संख्या 15909 को पास करने की सूचना दी गई थी। इसी बीच दक्षिण दिशा से एक ट्रक तेज रफ्तार में आया और दक्षिणी बूम में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया।

गेटमैन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही चालक और ट्रक को पकड़ लिया। थोड़ी देर बाद सिग्नल विभाग के राज किशोर यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे और निरीक्षण के बाद पाया कि समपार के दक्षिणी बूम का जड़ से पहला और तीसरा भाग क्षतिग्रस्त हो चुका है, जो कार्य योग्य नहीं है। इस घटना में रेल राजस्व को लगभग 15,800 रुपये का नुकसान हुआ है।

गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबा चक निवासी रंजीत कुमार यादव के रूप में की गई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर