Explore

Search

July 16, 2025 8:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : मुखिया व नर्सिंग होम के मैनेजर से रंगदारी मांगने के मामले में एक गिरफ्तार

 

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल बरामद

सिवान: नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के मैनेजर चंदन कुमार सिंह से 25 लाख रुपये और आंदर थाना क्षेत्र के मदेशिलापुर पंचायत के मुखिया सुभाष यादव से रंगदारी मांगने के मामले में जिला पुलिस ने एसटीएफ की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के मदेशीलापुर निवासी अमरनाथ यादव के पुत्र धमेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

शनिवार को नगर थाना में पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि 22 अप्रैल को दोपहर 2:48 बजे लक्ष्मी नर्सिंग होम के मैनेजर चंदन कुमार सिंह के मोबाइल पर अज्ञात बदमाशों द्वारा 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस घटना के उद्भेदन के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। तकनीकी शाखा के सहयोग से शनिवार को कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार धमेंद्र कुमार यादव ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने मदेशिलापुर पंचायत के मुखिया सुभाष यादव से भी रंगदारी मांगी थी। मुखिया सुभाष यादव ने 24 अप्रैल को आंदर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उन्हें मोबाइल फोन पर धमकी दी गई कि सुरक्षित रहना है तो पैसे देने होंगे।

गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 287/25, आंदर थाना कांड संख्या 111/25 और चकिया थाना कांड संख्या 307/24 पहले से दर्ज हैं, जिनमें वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके अलावा वह उत्पाद थाना कांड संख्या 676/23 में भी आरोपित है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर