✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
खेल रही बच्ची को रौंदने वाला चालक लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल
सिवान : पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में खेत में खेल रही सात वर्षीय मासूम रिमा खातून की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है।
मृतका के परिजन सलमान नट ने इस संबंध में पचरुखी थाने में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि रिमा खेत में खेल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए भागने की कोशिश कर रहे चालक को ट्रैक्टर समेत पकड़ लिया। चालक की पहचान हरदिया गांव के ही साजिद साईं के रूप में हुई है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पचरुखी थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
