Explore

Search

July 10, 2025 3:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : रेलवे के सामान की चोरी कर ले जा रहे एक चोर गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सिवान जंक्शन से आरपीएफ ने 15 पेंड्राल क्लिप के साथ पकड़ा चोर, आगे की कार्रवाई जारी

सिवान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार की रात सिवान जंक्शन के मालगोदाम क्षेत्र से रेलवे के सामान की चोरी कर ले जा रहे एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला हरिजन बस्ती निवासी किशुन राम के पुत्र अनिल राम के रूप में हुई है।

आरपीएफ ने उसके पास से रेलवे के 15 पेंड्राल क्लिप बरामद किए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,200 रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, वाराणसी के निर्देश पर की गई थी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि 24 अप्रैल की रात उनके नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल एवं टास्क टीम वाराणसी मंडल की संयुक्त निगरानी के दौरान उक्त चोर को मालगोदाम स्थित रेलवे लाइन के उत्तर दिशा से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में चोर ने स्वीकार किया कि वह रेलवे क्षेत्र में पड़े लोहा व अन्य सामान चोरी कर घूमते-फिरते कबाड़ी वालों को बेच देता है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कर रहे हैं।

छापेमारी टीम में उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल परमेंद्र राय, धर्म प्रकाश मिश्रा सहित अन्य आरपीएफ जवान शामिल थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर