Explore

Search

July 12, 2025 9:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर हाट : मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से आधा दर्जन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मोरा खास गांव में हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई, दो पक्षों से छह लोग चढ़े हत्थे

भगवानपुर हाट (सिवान) : थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव में 23 अप्रैल को आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया गया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडा और तलवार तक का प्रयोग किया गया। इस मामले में एक पक्ष की मालती देवी ने हीरा यादव, रंगीला यादव, गौतम यादव, भगवान यादव, अनिल यादव समेत 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं, दूसरे पक्ष की ऊषा देवी ने शिवजी यादव, विनोद यादव, मुन्ना यादव, मनोज यादव समेत कुल आठ लोगों को नामजद किया था।

पुलिस ने जांच के बाद एक पक्ष से हीरा यादव, रंगीला यादव, गौतम यादव और अनिल यादव को तथा दूसरे पक्ष से विनोद यादव और शिवजी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा कुर्की वारंटी मामले में नगवा निवासी रंजीत कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर