✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शहीद स्मारक तक मौन जुलूस, आतंकवाद के खिलाफ उठी आवाज
महाराजगंज (सिवान): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 सैलानियों की निर्मम हत्या से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की रात महाराजगंज में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया।
कैंडल मार्च की शुरुआत राजेंद्र चौक से हुई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फुलेना शहीद स्मारक तक पहुंचा। वहां उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के इस कृत्य की कड़ी निंदा की।
इस मार्च में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत, जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह, मानवेंद्र कुमार अभय, मुनमुन सिंह, शैलु यादव, मनीष सिंह, अनिकेत कुमार, विकास कुमार सिंह, विष्णु पदमाकर, पवन कुमार, डॉ. संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल थे।
शहरवासियों ने एक स्वर में सरकार से आतंक के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की और देश की एकता व अखंडता की रक्षा में अपने समर्थन को दोहराया।
