Explore

Search

July 10, 2025 3:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

दरौंदा : मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी, 29 नामजद और तीन दर्जन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

खेल के विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस गांव में लगातार कर रही कैंप

दरौंदा (सिवान): थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में खेल को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। 22 एवं 23 अप्रैल को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कुल 29 नामजद और तीन दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए लगातार तीन दिनों से गांव में कैंप कर रही है।

पहले पक्ष की ओर से जलालपुर बथान टोला निवासी रामायण शर्मा की पत्नी रंजीता देवी के बयान पर जिन 12 लोगों को आरोपित किया गया है, वे हैं: केशव सिंह, कुणाल सिंह, आशीष कुमार सिंह, प्रहलाद सिंह, शनि सिंह, प्रियांशु सिंह, गोलू सिंह, अंशु सिंह, रिशु सिंह, गुड्डू सिंह, रोहित तिवारी और अक्षय सिंह।

वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से उपेंद्र सिंह के पुत्र शनि कुमार सिंह के बयान पर 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें दीपक शर्मा, अंकित कुमार शर्मा, सूरज कुमार शर्मा, गुड्डू कुमार शर्मा, विशाल बारी प्रसाद, तपेश्वर यादव, विशाल महतो, रितेश पटेल, ददन यादव, आशीष महतो, आंशु कुमार, विक्की प्रसाद, भगत साह, विशाल यादव, शनि कुमार शर्मा, नवलाख शर्मा और मुकेश कुमार शर्मा शामिल हैं।

पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपितों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर