✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गुठनी-मैरवा मार्ग पर जतौर के पास पकड़ी गई थी शराब की बड़ी खेप, शराब माफिया पर कसता शिकंजा
गुठनी (सिवान): गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर बाजार के समीप 21 अप्रैल की देर शाम पुलिस ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी। इस मामले में अब तक कई नए खुलासे हुए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक सत्येंद्र यादव को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब तस्करों के साथ-साथ गुठनी प्रखंड के बीडीसी सदस्य मनोज पांडेय और श्रीकलपुर निवासी मंटू तिवारी को भी आरोपित बनाया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित शराब की खेप को श्रीकलपुर चेक पोस्ट और गुठनी थाना क्षेत्र से सुरक्षित पार कराने में सक्रिय भूमिका निभाते थे।
पूछताछ के दौरान चालक सत्येंद्र यादव ने खुलासा किया कि ट्रक के साथ एक बोलेरो वाहन भी चल रही थी, जिसमें देवरिया जिले के सोनारी मझवलिया निवासी संजय कुमार, छोटू कुशवाहा और मैरवा के सेवतापुर निवासी मनोज यादव सवार थे।
सत्येंद्र यादव के बयान के अनुसार, श्रीकलपुर चेकपोस्ट पार कराने की जिम्मेदारी मंटू तिवारी पर थी जबकि गुठनी थाना क्षेत्र पार कराने का जिम्मा मनोज पांडेय के पास था। ये लोग एक बड़ी गाड़ी को पार कराने के एवज में 46 हजार और छोटी गाड़ियों के लिए 18 हजार रुपये प्रति खेप लेते थे।
पुलिस ने पूरे मामले में विधिसम्मत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस खुलासे के बाद स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया है।
