✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
रघुनाथपुर- दरौली मुख्य सड़क पर हुआ हादसा, घायलों में सभी बैंडबाजा पार्टी के सदस्य
सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर- दरौली मुख्य सड़क पर आदमपुर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे पिकअप में सवार करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।
घायलों की पहचान बघौना गांव के अमरजीत कुमार राम, सूबेदार राम, दीनानाथ राम, नवल अली, नरेंद्र राम, सिसवन के अनिल कुमार राम, हरेंद्र राम, सारण के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर भट्ठा निवासी रामकुमार, तथा दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी अख्तर अली के रूप में की गई है।
सभी घायल व्यक्ति एक बैंडबाजा पार्टी में कार्यरत हैं और बाजा बजाने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना का कारण पिकअप चालक द्वारा नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है।
