✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने जदयू नेता विजय वर्मा से की मुलाकात, स्वास्थ्य लाभ की कामना
दारौंदा (सिवान) : बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पटेल गुरुवार को दारौंदा प्रखंड के बगौरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जदयू के प्रदेश नेता विजय प्रसाद वर्मा से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हाल ही में विजय वर्मा को हार्ट अटैक हुआ था, जिसके बाद वे इलाज कराकर घर लौटे हैं।
मंत्री के आगमन पर ग्रामीणों एवं जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री पटेल ने वर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ-साथ उनके परिजनों से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि पार्टी एवं सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि विजय प्रसाद वर्मा जदयू के सशक्त स्तंभ हैं, जिन्होंने पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया है।
उन्होंने आगे कहा कि वर्मा की सक्रियता, सामाजिक सेवा और जनसंपर्क पार्टी की पूंजी है और उनके स्वस्थ रहने से समाज को भी ऊर्जा मिलती है। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर वीर बहादुर यादव, कमलेश पटेल, कैलाश प्रसाद, सुजीत यादव, प्रताप पटेल, त्रिलोकी शर्मा, अशोक पटेल, हरेंद्र पटेल, प्रकाश पटेल, देव साह सहित दर्जनों ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
