✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, एक की हालत गंभीर, गांव में तनाव का माहौल
दारौंदा (सिवान) : थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में बुधवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। वर्तमान में गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।
घायलों में अर्जुन शर्मा के पुत्र संजय शर्मा तथा ओमनारायण प्रसाद के पुत्र इंद्रजीत प्रसाद शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से घायल व्यक्ति का इलाज अन्यत्र होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। संजय शर्मा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दारौंदा से सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष की ओर से थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।
