✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर भगवानपुर हाट में मनरेगा सभागार में प्रसारित हुआ प्रधानमंत्री का संबोधन
भगवानपुर हाट (सिवान): राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मधुबनी से बिहार को दी गई सौगातों और उनके संबोधन का सीधा प्रसारण गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ कुमार विशाल ने की।
इस मौके पर बीडीओ सहित पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक व अन्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में डिजिटल तकनीक से गांवों को सशक्त बनाने, पंचायतों के कामकाज में पारदर्शिता लाने, पंचायत सरकार भवन निर्माण, ग्रामीण सड़क निर्माण, पीएम आवास योजना सहित कई विकास योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधे गांवों तक पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में तेज़ी से विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ कुमार विशाल ने प्रधानमंत्री के विचारों को ग्रामीण भारत के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों से सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव अफजल इकबाल, बबलू कुमार, विकास उपाध्याय, राजीव कुमार, चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक विशाल कुमार, भागवत कुमार, राजेश कुमार, रजनीकांत कुमार, राकेश कुमार सहित कई पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
