Explore

Search

July 16, 2025 8:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गुठनी : सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सोनहुला गांव के गुलशन साहनी की डूबने से मौत, शव मिलने के बाद परिवार में पसरा मातम

गुठनी (सिवान): थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के समीप गुरुवार को सरयू नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनहुला निवासी गुलशन साहनी (36 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्वजनों के अनुसार गुलशन साहनी गुरुवार की दोपहर शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। चिंता बढ़ने पर परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की। इस दौरान कुछ ग्रामीण जो नदी में स्नान कर रहे थे, उन्होंने एक शव को पानी में तैरता देखा और शोर मचाया।

सूचना मिलते ही स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव की पहचान गुलशन साहनी के रूप में की। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एएसआई गणेश चौहान, विनय कुमार एवं पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की बात सामने आई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर