✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
उपाध्याय छापर गांव में शरारती तत्वों ने लगाई आग, किसान को भारी नुकसान, पुलिस से की गई कार्रवाई की मांग
सिवान: जिले के उपाध्याय छापर गांव में गुरुवार को एक बड़ी घटना सामने आई, जब दौनी के लिए खेत में रखे गए करीब 100 बोझा गेहूं की फसल को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खेत मालिक दिग्विजय नाथ पांडेय ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मामले की जांच कर लौट गई।
दिग्विजय नाथ पांडेय ने बताया कि गेहूं की कटाई के बाद बोझा बनाकर खेत में ही रखा गया था और शाम को दौनी करने की तैयारी थी। लेकिन कुछ देर बाद उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि फसल में आग लग गई है। जब वे पहुंचे तो सारा बोझा जलकर राख हो चुका था।
ग्रामीणों और अग्निशामक दल की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक खेत में रखा करीब 100 बोझा गेहूं पूरी तरह जल चुका था। पीड़ित किसान ने आधा दर्जन लोगों पर शंका जताते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
घटना के बाद किसान और ग्रामीणों में आक्रोश है। किसान ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
