✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
आमजनो की सजगता से पकड़ी गईं तीनों महिलाएं, पीड़िता के बयान पर नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवरब्रिज पर बुधवार को ऑटो में सवार एक महिला से की गई छिनतई के मामले में तीन महिलाओं को आमजनो ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को तीनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार महिलाएं गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला की रहने वाली हैं। इनमें सोनी देवी, बेबी खातून और मुन्नी खातून (पुत्री मुन्नी खातून) शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया गया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा बड़का टोला निवासी रामाशंकर यादव की पत्नी माया देवी ऑटो से घर लौट रही थीं। ऑटो में पहले से सवार तीनों आरोपी महिलाओं ने ओवरब्रिज पर माया देवी के गले से सोने की जिउतिया, चांदी की सिकड़ी और 10 हजार रुपये नकद छीन लिए।
माया देवी ने शोर मचाया, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके से छीने गए आभूषण और नकदी भी बरामद कर लिए गए हैं।नगर थाना पुलिस ने माया देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की और सभी आरोपी महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
