Explore

Search

July 16, 2025 9:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पचरुखी : सर्किट से लगी आग में एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

पचरुखी प्रखंड के मिठुनपुरा गांव में घर में लगी भीषण आग, अनाज, कपड़ा व बर्तन जलकर नष्ट

तरवारा (सिवान) : पचरुखी प्रखंड के अंतर्गत मिठुनपुरा गांव में बुधवार को शार्ट सर्किट के कारण एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखी करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह घटना देवनारायण राम के घर में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग घबरा गए। आग लगते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

इस अग्निकांड में घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन समेत अन्य आवश्यक घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी (सीओ) अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र सहायता व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर