✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
“मानवता पर हमला बर्दाश्त नहीं”, गम और गुस्से के बीच सीवानवासियों ने दी श्रद्धांजलि, जताई एकजुटता
सीवान, 24 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सीवान में “सीवान के नागरिक” के बैनर तले एक भावुक और सशक्त कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर पहलगाम के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और आतंक के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
तख्तियों पर लिखा था – “पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश”, “दोषियों को सजा दो, मृतकों को न्याय दो”, “धर्म के नाम पर लोगों की जान लेना बंद करो”, “चुप्पी तोड़ो सरकार”, “मानवता जिन्दाबाद”, “दहशतगर्दों को सजा देना होगा” जैसे नारों से पूरा माहौल आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बन गया।
कैंडल मार्च सरदार पटेल चौक से शुरू होकर शहीद सराय तक गया, जहां शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस आयोजन में डॉक्टर, वकील, शिक्षक, बुद्धिजीवी, संस्कृतिकर्मी सहित समाज के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता रही।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा, “पहलगाम की आतंकी घटना ने पूरे देश को मर्माहत किया है। देश इस पीड़ा में एकजुट है, लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ लोग इस शोक को भी राजनीति में बदल रहे हैं।”
कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा, “आतंकवाद पर सरकार को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। यह शर्मनाक है कि आज भी विपक्ष से सवाल पूछे जा रहे हैं, जबकि सरकार जवाबदेह है।”
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा, “इस हमले में सबसे अधिक नुक़सान मानवता, प्रेम, न्याय और लोगों की उम्मीदों का हुआ है।”
इस मौन मार्च और श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, शिवधारी दुबे, राकेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, डॉ. शाहनवाज़ आलम, मार्कण्डेय दीक्षित, प्रो. वीरेन्द्र यादव, शशि भूषण कुमार, गणेश दत्त पाठक, सलमान सिद्दीकी, राम कृष्णा तरुण, जमशेद अहमद, रविन्द्र कुमार सिंह, मो. हक, संस्कार यादव, इमाम सफर, संदीप शर्मा, गुफरान, नीरज यादव, अलाउद्दीन अहमद, अजय कुमार, आशुतोष यादव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
