✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मानपुर पतेजी पंचायत के पतेजी बहादुर गांव में आग की चपेट में आई दो से तीन कट्ठा भूमि की फसल
आंदर (सिवान) : प्रखंड के मानपुर पतेजी पंचायत अंतर्गत पतेजी बहादुर गांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से दो से तीन कट्ठा भूमि में लगी गेहूं की फसल और पास के पेड़ जलकर राख हो गए। इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी और स्वयं भी आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। यदि समय पर आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो अन्य किसानों की भी फसलें इसकी चपेट में आ सकती थीं।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन किसानों की फसलें जली हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन तेज धूप और सूखे खेत इसकी वजह हो सकते हैं।
प्रशासन द्वारा आग की वजह और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
