✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
फिक्स्ड डिपॉजिट के बहाने बैंक गई थी विवाहिता, कागजात फोटो स्टेट कराने के बाद नहीं लौटी
दारौंदा (सिवान) : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, दारौंदा शाखा में रुपये फिक्स कराने आई एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। इस घटना के बाद विवाहिता के पति खुर्शेद आलम ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपार पांडेय गांव निवासी खुर्शेद आलम की शादी 19 अप्रैल को सिवान जिले के मछौती गांव निवासी मुस्ताक मियां की पुत्री से हुई थी। 20 अप्रैल को पत्नी को विदा कर वह अपने घर ले गए थे।
21 अप्रैल को उनकी पत्नी ने कहा कि दारौंदा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना है, और आज अंतिम तिथि है। इस पर खुर्शेद उसे लेकर बैंक पहुंचा। बैंक में पत्नी ने पति को बाहर रुकने को कहा और कागजात लेकर फोटो स्टेट कराने के लिए चली गई। काफी देर तक लौटने के बाद जब वह नहीं आई तो खुर्शेद ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस जांच में जुट गई है। विवाहिता के अचानक गायब हो जाने से मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
