✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
कर्णपुरा गांव में शादी के बाद बदमाशों ने मचाया तांडव, पुलिस ने तेज की छापेमारी
तरवारा (सिवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में बुधवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब दो दर्जन की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने राहुल कुमार साह के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और करीब पांच लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने लगभग आठ राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी।
फायरिंग और लूट के बाद बदमाश दरवाजे पर रखी दो बाइक, टेंट के बर्तन व कुर्सियों को क्षतिग्रस्त करते हुए हथियार लहराते फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। पीड़ित के स्वजनों द्वारा सूचना देने पर जीबी नगर, गोरेयाकोठी, महाराजगंज थाने की पुलिस तथा एसडीपीओ महाराजगंज व सदर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 227 ए को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन स्थानीय बुद्धिजीवियों ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया। सूचना पाकर प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
बताया जाता है कि राहुल की शादी हाल ही में हुई थी और मंगलवार रात बहुभोज का आयोजन किया गया था। इसी भोज के दौरान कुछ बदमाशों द्वारा गाली-गलौज की गई थी, जिसे लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन उसी विवाद को लेकर बुधवार को बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में पीड़ित राहुल की मां गीता देवी ने थाना में आवेदन देकर अभय कुमार, भक्कू सिंह, रंजन कुमार उर्फ खूनी, कमलेश सिंह, अशोक तिवारी, अमरजीत महतो, हिमांशु कुमार, अंशु सिंह, राजीव सिंह, मुन्ना सिंह, रवि राज, मुस्कान कुमार, जय प्रकाश सिंह व निशांत सिंह को नामजद करते हुए गोलीबारी, लूटपाट और दहशत फैलाने का आरोप लगाया है।
