✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता की मां ने थाना में आवेदन देकर एक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांव के ही नंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सिवान भेज दी है। पीड़िता की मां ने आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री मंगलवार की दोपहर घर से शौच के लिए घर से दक्षिण खेत में गई थी। तभी पहले से घात लगाए एक युवक ने उसकी पुत्री को चाकू का भय दिखा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद उसकी पुत्री रोते-बिलखते घर पहुंची एवं अपनी मां से आपबीती सुनाई। इसके बाद मां ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवक नंदन कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी करने के बाद नामजद आरोपित को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म के मामले में बुधवार को जांच करने एफएसएल की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पहुंच जांच के लिए सैंपल लिया।
