✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस कर रही जांच
हुसैनगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के बड़रम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार की रात चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर मिड डे मील (एमडीएम) योजना के लिए रखे गए लगभग साढ़े छह क्विंटल चावल चोरी कर लिया।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वशिष्ठ कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल की सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे तो स्टोर का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर रखे एमडीएम के चावल पूरी तरह गायब थे।
उन्होंने तुरंत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सहयोगियों को सूचना दी तथा डायल 112 की पुलिस टीम को भी मौके पर बुलाकर घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि एमडीएम योजना बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जाती है, लेकिन इस तरह की चोरी की घटनाएं योजना की पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
