Explore

Search

July 12, 2025 9:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

आंदर : विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर हत्या का आरोप

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दहेज में बाइक और रुपये की मांग को लेकर नवविवाहिता को किया गया प्रताड़ित, पिता का आरोप

सिवान (आंदर): थाना क्षेत्र के गोठी गांव में 20 अप्रैल की रात विवाहिता लक्ष्मी देवी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में आंदर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के पिता अमनौरा निवासी हरिलाल भगत ने रविवार की रात थाने में आवेदन देकर गोठी निवासी लक्ष्मी देवी के पति अरविंद भगत, ससुर रामअवतार भगत, सास, देवर अजीत कुमार और ननद पिंकी कुमारी को आरोपित बनाया है।

दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी लक्ष्मी देवी की शादी 4 मई 2024 को अरविंद भगत से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक और नकदी रुपये की मांग करने लगे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

हरिलाल भगत का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ही उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने अपनी बेटी की मौत को एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि रविवार की रात लक्ष्मी देवी की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर