Explore

Search

July 16, 2025 7:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गुठनी : ट्रक पर लदी 245 कार्टन शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गुठनी पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रक के तहखाने से बरामद हुई 2116 लीटर शराब

सिवान (गुठनी): थाना क्षेत्र के जतौर बाजार के समीप गुठनी-मैरवा मुख्य पथ पर गश्ती के दौरान पुलिस ने सोमवार देर रात एक ट्रक से 245 कार्टन (2116.800 लीटर) विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को मैरवा प्रक्षेत्र (सिवान 2) के एसडीपीओ चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी।

गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सत्येंद्र यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि मेहरौना-श्रीकलपुर बॉर्डर के रास्ते से एक ट्रक में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के पास घेराबंदी की गई। जांच के दौरान ट्रक के तहखाने से 245 कार्टन शराब बरामद की गई।

पूछताछ में चालक ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है और ये शराब मुजफ्फरपुर डिलीवरी के लिए ले जाई जा रही थी। जब्त ट्रक का नंबर यूपी 67 टी 0333 है। चालक ने अपने बयान में शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 के बाद यह पहली बड़ी बरामदगी है, जब किसी ट्रक से इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई हो। जून 2019 में इंडियन ऑयल के टैंकर से एक हजार कार्टन शराब बरामद की गई थी।

इस विशेष टीम में एसडीपीओ चंदन कुमार के साथ थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एएसआई रंजीत कुमार, पंकज कुमार, पीटीसी छोटेलाल सिंह तथा जिला आसूचक इकाई व थाना शस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस जब्त शराब की कीमत का आकलन कर रही है और शराब तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर