Explore

Search

July 16, 2025 8:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : भारतीय जनता पार्टी ने सिवान में आयोजित की जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

29 अप्रैल को आंबेडकर पार्क में मनाया जाएगा बाबा साहेब का जन्मदिवस, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे मुख्य अतिथि

सिवान: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की, जबकि संचालन हरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि भाजपा पूरे देश में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस पखवाड़े के रूप में मना रही है। इसी क्रम में सिवान में 29 अप्रैल को गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में भव्य जन्मदिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, रामप्रित पासवान, विधायक लखेंद्र पासवान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर आंबेडकर के जीवन, संघर्ष, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान एवं संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर विशेष चर्चा की जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए दारौंदा विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने आंबेडकर से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दलित समाज के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

सभा को पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, कापरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, उषा बैठा, लल्लन चौधरी, सुरेंद्र पासवान, जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल, मुकेश कुमार बंटी, अमित कुमार सिंह, देवेंद्र गुप्ता समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर