✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बरात के दौरान हुई घटना को लेकर तियर निवासी युवक को भेजा गया जेल
सिवान : असांव थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ मारपीट एवं ईंट-पत्थर चलाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान तियर गांव निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि मामले में तियर निवासी ललन राम की पत्नी कांति देवी ने 20 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने आवेदन में बताया था कि उनके देवर सत्येंद्र राम की बरात निकल रही थी, तभी आकाश कुमार समेत 15 लोगों ने अचानक हमला कर दिया और महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए ईंट-पत्थर चलाया था।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन के बाद आरोपित आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
