Explore

Search

July 16, 2025 8:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : रेलवे सामानों की चोरी करते पांच चोर गिरफ्तार, कबाड़ दुकानदार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी चोरी नाकाम, 15 हजार मूल्य के सामान बरामद

सिवान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार की रात जंक्शन मालगोदाम यार्ड में गश्त के दौरान रेलवे के सामानों की चोरी कर ले जा रहे पांच चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के पास से तीन लोहे का एंगेल व एक चैनल बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार, पांचों चोर चोरी किए गए सामान को एक ठेला पर लादकर ले जा रहे थे। गिरफ्तार चोरों में कुशीनगर जिले के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान नोनिआ पट्टी निवासी बबलू कुमार, सिवान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला निवासी समसुद्दीन अंसारी, हरिजन बस्ती निवासी सूरज कुमार राम, टिंकू राम तथा गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबोली निवासी कबाड़ दुकानदार अखिलेश कुमार सोनी शामिल हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि टास्क टीम वाराणसी मंडल के साथ मिलकर की गई निगरानी के दौरान चोरों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चारों चोरों ने बताया कि वे चुराए गए सामान को कबाड़ दुकानदार को बेच देते हैं। उनकी निशानदेही पर कबाड़ दुकानदार अखिलेश कुमार सोनी को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से नकद 19 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए हैं।

फिलहाल सभी आरोपितों के खिलाफ रेल संपत्ति अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर