✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई, शराब के साथ पकड़ा गया केसरा टोली निवासी युवक
सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 99 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के केसरा टोली निवासी मो. रियाज के रूप में हुई है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बैग में शराब लेकर बस स्टैंड पहुंचा है। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में बैग के साथ पकड़ा। जब उस बैग की जांच की गई तो उसमें से 99 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने तत्काल शराब को जब्त कर आरोपी मो. रियाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
