✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
आंदर के भवराजपुर में शराब के नशे में बेटे ने की थी पिता की हत्या, मां घायल
आंदर (सिवान)। आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में रविवार की रात वृद्ध हदीस अंसारी की हत्या मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार की शाम प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच की।
एसपी ने आरोपी किताबुद्दीन अंसारी की पत्नी एवं अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की और हत्या के कारणों की गहराई से जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि घटना की हर पहलू से जांच करते हुए हत्या के मूल कारणों का जल्द पता लगाया जाए।
जांच के दौरान आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, एसआई सूरज प्रसाद, परमानंद मंडल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।
उल्लेखनीय है कि रविवार की रात शराब के नशे में किताबुद्दीन अंसारी ने अपने पिता हदीस अंसारी की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी थी, जबकि बीच-बचाव करने आई मां हदीशन खातून को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे बाद में एक शादी समारोह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
