✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सहसरांव महादलित बस्ती में रंगारंग कार्यक्रम, संविधान निर्माता को दी गई श्रद्धांजलि
आंदर (सिवान)। प्रखंड के सहसरांव स्थित महादलित बस्ती में रविवार की रात भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव डॉ. दीपक सम्राट, दरौली विधायक सत्यदेव राम, मो. एहसान अहमद, डॉ. रामानंद राम, डॉ. बृजकिशोर राम, अशोक सम्राट और भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम शामिल हुए। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नाटक, भाषण, गीत, संगीत और नृत्य समेत अनेक मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहब के विचारों और उनके संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर संतोष राम, शिक्षक संजय राम, ललन यादव, बुलेट राम, भाजपा नेता सुरेंद्र पासवान, भवनाथ राम, देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, लोहा पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
पतेजी में निकला भव्य जुलूस
वहीं सोमवार की दोपहर पतेजी गांव में संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर की जयंती पर भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस मानपुर पतेजी से आरंभ होकर असांव गढ़आ व असांव बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः मानपुर गांव पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में लोगों ने नारेबाजी करते हुए बाबा साहब के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया।
