✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गोठी गांव की घटना से इलाके में सनसनी, मायके पक्ष ने जताई आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
आंदर (सिवान)। आंदर थाना क्षेत्र के गोठी गांव में रविवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गांव के अरविंद भगत की 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आंदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम और एसआई परमानंद मंडल मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी देवी ने छत के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। मृतका के गले पर फांसी का निशान भी पाया गया है।
हालांकि, मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच रही है। मृतका के पिता हरिलाल भगत, निवासी अमनौरा, ने बताया कि चार मई 2024 को उन्होंने अपनी पुत्री की शादी सामर्थ्यानुसार दान-दहेज देकर की थी। समाचार लिखे जाने तक मृतका के मायके या ससुराल पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।
सोमवार की सुबह एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने आंदर थाना पुलिस के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की। टीम ने घर के अंदर और बाहर के हिस्सों से महत्वपूर्ण नमूने इकट्ठा किए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट से घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि लक्ष्मी देवी की मौत आत्महत्या थी या उसके पीछे कोई साजिश छिपी हुई है।
