✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भवराजपुर गांव की दिल दहला देने वाली घटना, आरोपित बेटा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आंदर (सिवान)। थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक शराब के नशे में धुत युवक ने अपने ही पिता की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव करने आई मां को भी बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक की पहचान गांव के 65 वर्षीय हदीस अंसारी के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला उनकी पत्नी हदीशन खातून (60) हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी किताबुद्दीन अंसारी रविवार की रात शराब पीकर घर पहुंचा और पिता से बाइक की चाबी मांगने लगा। जब पिता ने चाबी देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने ईंट से पिता पर हमला कर दिया और सिर कूच दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बीच-बचाव के दौरान मां हदीशन खातून भी बेटे की हिंसा का शिकार हो गईं।
घटना के वक्त आरोपी की पत्नी ने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण जुट गए और तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम ने घायल मां और मृत पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हदीस अंसारी को मृत घोषित कर दिया। घायल हदीशन खातून की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी किताबुद्दीन को एक शादी समारोह में भोजन करते समय गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया।
