✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
नगर थाना, सिसवन और जीबी नगर थाना क्षेत्र में पांच से अधिक अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
सिवान। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों पर कार्रवाई तेज कर दी है। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों—नगर थाना, सिसवन थाना और जीबी नगर थाना—में फरार पांच से अधिक अभियुक्तों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है।
इस संबंध में प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, लेकिन ये अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे। कोर्ट के आदेश के आलोक में पुलिस टीम ने संबंधित अभियुक्तों के घर जाकर इश्तेहार चस्पाया और उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे समय पर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो कुर्की जब्ती सहित आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और फरार अपराधियों को पकड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में अन्य फरार अभियुक्तों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
