Explore

Search

July 12, 2025 9:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिसवन : उद्घाटन के दो सप्ताह बाद भी नहीं चालू हुआ सिसवन का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

छह करोड़ से अधिक की लागत से बना भवन अब भी बंद, मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी

सिसवन (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में करीब 6.7 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का उद्घाटन 4 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था। लेकिन उद्घाटन के दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद यह स्वास्थ्य केंद्र अब तक चालू नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।

उद्घाटन के समय मंत्री सहित स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास ने दावा किया था कि इस भवन के चालू हो जाने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, लेकिन आज भी मरीज पुराने रेफरल अस्पताल भवन में इलाज करवाने को मजबूर हैं, जहां न तो पर्याप्त सुविधाएं हैं और न ही जरूरी संसाधन।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना तैयारी के जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया, लेकिन आज तक मरीजों को वहां एक भी सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई। इससे स्वास्थ्य मंत्री के दावे की सच्चाई सामने आ रही है। मरीजों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चर्चा यह भी है कि भवन का उद्घाटन सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए किया गया, जबकि व्यवस्थागत तैयारी शून्य थी। अब यह भव्य भवन केवल शोपीस बनकर रह गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग जल्द इस केंद्र को शुरू कर सुविधाएं बहाल करे ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर