✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला, लगाए जोरदार नारे
भगवानपुर हाट (सिवान) : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में विरोध मार्च निकाला। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।
विरोध मार्च की शुरुआत नया बाजार भगवानपुर से हुई, जो पुरानी बाजार, बैंक मोड़, थाना मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय मोड़ तक गया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “हिंदू एकता जिंदाबाद”, “जय श्रीराम”, “ममता बनर्जी हाय-हाय”, “हिंदुओं की हत्या बंद करो” जैसे नारे लगाए।
पुतला दहन कार्यक्रम में सुजीत पांडेय, इंद्रजीत कुमार सिंह, चंदन सिंह, बृजेश सिंह, कालीचरण प्रजापति, आशीष रंजन, अमिताभ कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता इंद्रजीत कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में एक साजिश के तहत हिंदुओं पर अत्याचार कराया जा रहा है और वहां का शासन-प्रशासन हिन्दू विरोधी हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कथित तौर पर घुसपैठियों के पक्ष में खड़ी हैं, जो भारत को अस्थिर करने का कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की और पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था सुधारने की अपील की।
