Explore

Search

July 16, 2025 8:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जीरादेई : करंट लगने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

अकोल्ही गांव में शशि सिंह कुशवाहा की मौत से गमगीन हुआ माहौल, नदी किनारे हुआ अंतिम संस्कार

जीरादेई (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के अकोल्ही गांव में रविवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकिशोर सिंह कुशवाहा के पुत्र शशि सिंह कुशवाहा (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में की गई है। इस हादसे के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना के संबंध में बताया गया कि शशि सिंह पानी का मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन देने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वह गलती से खुले विद्युत तार की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गांव के पास स्थित नदी किनारे उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतक शशि सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में परिवहन विभाग में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। तीन भाइयों में वे मझले थे और अपने मृदुभाषी स्वभाव के लिए गांव में लोकप्रिय थे।

उनके निधन पर अकोल्ही पंचायत के सरपंच बालेश्वर राम, पूर्व मुखिया एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, वर्तमान मुखिया मनोज कुमार, बीडीसी सदस्य दशरथ खरवार, पैक्स अध्यक्ष सुदामा सिंह, समाजसेवी अजीत सिंह, मनन यादव, बसंत सिंह, शिक्षक अंगद प्रसाद, मुन्नी पांडेय, अवधेश सिंह सहित कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर