Explore

Search

July 10, 2025 3:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर हाट : घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक, ग्रामीणों ने पाया काबू

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट के पिपरहिया गांव में लगी आग, अनाज, कपड़े, बर्तन व जरूरी कागजात जलकर राख

भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के पिपरहिया गांव स्थित वार्ड संख्या तीन में शनिवार को एक मकान में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से मकान में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, जरूरी कागजात समेत करीब 80 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।

घटना वार्ड संख्या तीन निवासी सुरेंद्र सिंह के मकान की है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे, तभी अचानक मकान में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मोटर से पानी चला आग पर किसी तरह काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बन गया था।

इस अगलगी में घर में रखे अनाज, बिस्तर, कपड़े, नकद राशि और महत्वपूर्ण कागजात जलकर नष्ट हो गए। पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने इसकी सूचना प्रखंड के अंचलाधिकारी (सीओ) को दी। सूचना पर सीओ धीरज कुमार पांडेय ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर क्षति का आकलन कराने का निर्देश दिया।

वहीं पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान ने बताया कि सीओ ने पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। जांच प्रतिवेदन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर