✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
फतेहपुर बाइपास मोड़ के एसबीआई एटीएम में हुई घटना, पीड़िता ने नगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाइपास मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम से रुपये निकालने गई एक युवती को ठगों ने निशाना बना लिया। एटीएम के भीतर पहले से मौजूद एक अज्ञात युवक ने चालाकी से युवती का एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए।
इस संबंध में पीड़ित मनीषा कुमारी, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार की निवासी हैं, ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे वह फतेहपुर बाइपास मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने गई थीं। उसी दौरान एक अज्ञात युवक भी एटीएम में प्रवेश कर गया और मौका पाकर उनके एटीएम कार्ड को बदल दिया। जब कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से निकासी का मैसेज आया तो पता चला कि उनके खाते से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है।
घटना के बाद युवती ने तुरंत नगर थाना में इसकी शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित की पहचान की कोशिश की जा रही है।
