Explore

Search

July 16, 2025 8:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जीरादेई : जनसुराज की अवधारणा से आम लोगों को कराया गया अवगत

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जीरादेई के ठेपहा पंचायत में जनसंपर्क अभियान, ‘सही लोग, सही सोच’ पर दिया जोर

सिवान : जीरादेई प्रखंड के ठेपहा पंचायत में शुक्रवार को जनसुराज विस्तार कार्यक्रम के तहत आम लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुन्ना पांडेय ने किया।

इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को जनसुराज की मूल अवधारणा ‘सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास’ से अवगत कराया। लोगों को बताया गया कि यह केवल एक राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि बिहार को एक बेहतर दिशा में ले जाने का प्रयास है।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुन्ना पांडेय ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि “आज बिहार बेरोजगारी, कमजोर शिक्षा व्यवस्था और पलायन जैसे गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। जनसुराज इन मुद्दों के समाधान के लिए लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैला रहा है।”

उन्होंने कहा कि “अब जनता बदलाव चाहती है और जनसुराज को एक वैकल्पिक विकल्प के रूप में समर्थन दे रही है।”इस मौके पर रवि सिंह, विश्वनाथ सिंह, पवन शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर