✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बसंतपुर गांव में बधाई गीत गाने को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट, दो रेफर
बसंतपुर (सिवान): स्थानीय थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार को बधाई गीत गाने को लेकर हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें छह ट्रांसजेंडर घायल हो गईं।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों में शिवती, पूजा, रानी, ज्योति, मुस्कान और संगीता शामिल हैं।
हालांकि, घटना के 24 घंटे बाद तक भी किसी पक्ष द्वारा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि “अब तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, बधाई गीत के दौरान उत्पन्न विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट की नौबत आ गई। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
