Explore

Search

July 10, 2025 3:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : आर्यन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत, हंगामा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

ब्लड की व्यवस्था नहीं होने से गई दो जानें, स्वजन का अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, डॉक्टर व स्टाफ फरार

सिवान: महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ स्थित डॉक्टर कॉलोनी में संचालित आर्यन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में शुक्रवार को लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया, जहां ऑपरेशन के बाद समय से रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई।

मृतका की पहचान सुषमा देवी (पति सोनू कुमार, निवासी बलहा, बरौली, गोपालगंज) के रूप में हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने न तो ऑपरेशन से पूर्व ब्लड की जरूरत की जानकारी दी और न ही समय पर कोई इंतजाम किया। सुषमा के पति सोनू कुमार ने बताया कि सुबह करीब छह बजे डॉ. निधि सुरी ने बताया कि सब कुछ सामान्य है और नार्मल डिलीवरी होगी। लेकिन एक घंटे बाद अचानक बताया गया कि स्थिति गंभीर है और ऑपरेशन करना होगा।

ऑपरेशन के नाम पर परिजनों से दो लाख रुपये जमा करवा लिए गए। ऑपरेशन के बाद बताया गया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है। परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार करने चले गए।

दोपहर करीब 12 बजे जब वे अस्पताल लौटे, तो डॉक्टर ने बताया कि सुषमा की स्थिति नाजुक है और उसे रेफर किया जाएगा। इसी दौरान अस्पताल प्रबंधन ने मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सुषमा को बाहर कर दिया। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजनों का कहना है कि इलाज में गंभीर लापरवाही हुई और जानबूझकर उन्हें गुमराह किया गया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर